माइक्रोसॉफ्ट को पीछे छोड़ अमेजन दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। अमेरिकी शेयर बाजार बंद होने पर अमेजन के शेयर में सोमवार को 3.4% तेजी आई, जिससे कंपनी का मार्केट कैप 796.8 अरब डॉलर (56 लाख करोड़ रुपए) रहा। वहीं, माइक्रोसॉफ्ट का वैल्यूएशन 783.4 अरब डॉलर (54.81 लाख करोड़ रुपए) रहा।
बड़ी कंपनियों की सूची में तीसरे नंबर पर अल्फाबेट और चौथे पर ऐपल रही। अमेजन की इस उपलब्धि के साथ ही कंपनी के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। हालांकि, इसके पहले भी वह लंबे समय से दुनिया के अमीरों की लिस्ट में टॉप पर बने हुए थे।
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में 9.45 लाख करोड़ रुपए (135 अरब डॉलर) नेटवर्थ के साथ बेजोस पहले नंबर पर आ गए हैं। बिलेनियर इंडेक्स में 6.44 लाख करोड़ रुपए (92 अरब डॉलर) की नेटवर्थ के साथ बिल गेट्स दूसरे नंबर पर हैं।
वहीं, लगातार सात साल दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी रहने के बाद ऐपल पिछले साल दिसंबर में माइक्रोसॉफ्ट से पिछड़ गई थी। फिलहाल 49.07 लाख करोड़ रुपए (701.1 अरब डॉलर) के मार्केट कैप के साथ ऐपल चौथे नंबर पर है।