अमृतसर में मुठभेड़: बंद चाैकी पर ग्रेनेड हमले के आरोपियों को पुलिस ने घेरा

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि देर रात सूचना मिली थी कि आरोपी एयरपोर्ट रोड की तरफ जा रहे हैं। टीम तैयार कर आरोपियों का पीछा किया गया। गांव बल सिकंदर के पास पुलिस ने आरोपियों को घेर लिया। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस की ओर से भी गोली चलाई गई।

अमृतसर में तीन फरवरी की रात को फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पर बंद पड़ी पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला करने वाले तीन आरोपियों के साथ रविवार देर रात करीब 12 बजे पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान आरोपियों की ओर से पुलिस पर गोली चलाई गई।

जवाब में पुलिस की ओर से भी फायर किया गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान दो आरोपी को गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिस ने तीनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके नाम बूटा सिंह, लवप्रीत सिंह और करणप्रीत है। इन आरोपियों से पुलिस ने एक-47 सहित अन्य हथियार बरामद किए हैं।

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि देर रात सूचना मिली थी कि आरोपी एयरपोर्ट रोड की तरफ जा रहे हैं। टीम तैयार कर आरोपियों का पीछा किया गया। गांव बल सिकंदर के पास पुलिस ने आरोपियों को घेर लिया। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस की ओर से भी गोली चलाई गई और इसमें बूटा सिंह और लवप्रीत सिंह जख्मी हो गए। मौके पर ही तीनों को गिरफ्तार कर हथियार बरामद कर लिए गए।

शुरूआती जांच में पता चला है कि यह तीनों आरोपी विदेश में बैठे आतंकी हैप्पी पासियां के लिए काम कर रहे थे और उसकी ओर से जिस तरह का आदेश मिलता उसी के मुताबिक यह लोग फिरौती मांगना, ग्रेनेड हमला करना सहित अन्य आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। फिलहाल इन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। ताकि उनके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया जा सके।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com