अमृतसर में पुलिस एनकाउंटर: रिकवरी करवाने गई पुलिस टीम पर तस्कर ने चलाई गोली

पंजाब के अमृतसर में रविवार सुबह पुलिस एनकाउंटर हुआ है। पुलिस की गोली लगने से एक नशा तस्कर घायल हुआ है। आरोपी को पुलिस ने शनिवार शाम को पकड़ा था और रविवार को हेरोइन और हथियार की रिकवरी के लिए ले जाया गया था।

अमृतसर में पुलिस और नशा तस्कर के बीछ मुठभेड़ हुई है। हेरोइन और हथियार की रिकवरी करवाने के लिए लेकर गई पुलिस पर तस्कर ने मौका मिलते ही गोली चला दी। जवाब में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई। इस दौरान तस्कर को गोली लगने वह से घायल हो गया। आरोपी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, वहां पर उसका इलाज चल रहा है। वारदात रविवार सुबह अजनाला कस्बे की है।

डीएसपी गुरविंदर सिंह ने बताया कि शनिवार शाम को एक पिस्तौल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इन आरोपियों ने पूछताछ दौरान बताया था की हेरोइन और हथियार स्थानीय गांव में छुपा कर रखे हुए हैं। इसके तहत रविवार सुबह आरोपी पलविंदर सिंह को साथ लेकर टीम रिकवरी करने के लिए गई थी।

जब आरोपी हेरोइन और हथियार निकाल रहा था तो इसी दौरान उसने मौका पाकर पुलिस पर गोलियां चला दी। इसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। एक गोली आरोपी पलविंदर सिंह के पैर में गोली लगी और वह जख्मी हो गया। फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं मौके से 523 ग्राम हेरोइन और पिस्टल भी बरामद कर लिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com