अमृतसर में गिरे मिसाइल के टुकड़े: चार गांवों के खेतों में मिले, देर रात को हुए थे चार धमाके

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में भारत ने छह और सात मई की रात को पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमला किया था। इसके बाद पूरे पंजाब को हाई अलर्ट पर कर दिया गया था। बुधवार को पंजाब के कई इलाकों में धमाकों की आवाज भी सुनाई दी थी।

अमृतसर में बुधवार देर रात करीब 1:15 बजे गांव जेठवाल, दुधला, माखनविंदी और पंधेर में रॉकेट गिरने की सूचना है। इस बात की पुष्टि एसएसपी देहाती मनिंदर सिंह ने की है।

एसपी का कहना है कि रॉकेट के अवशेष मिलने की सूचना मिलते ही तुरंत आर्मी को सूचित कर दिया गया था, जिसके बाद भारतीय सेना ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

देर रात हुए थे चार धमाके
जानकारी के मुताबिक बुधवार रात को एक-एक करके करीब चार धमाके होने की आवाज सुनाई थी। इससे पूरे जिले में दहशत का माहौल बन गया। जिला प्रशासन की ओर से पूरे जिले की बिजली बंद कर ब्लैकआउट कर दिया गया था।

बरामद किए गए रॉकेट के बारे में एक्सपर्ट का कहना है कि हो सकता है पाकिस्तान की ओर से रॉकेट लॉन्च किए गए हो, लेकिन भारतीय वायु सेना ने इन्हें आसमान में ही नष्ट कर दिया। जिसके बाद उनके अवशेष विभिन्न गांव के खेतों में जा गिरे। वहीं गांव के कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने देर रात को धमाकों की आवाज सुनी और आसमान से रॉकेट अपने गांव के खेतों में गिरते हुए देखे थे। फिलहाल भारतीय सेना और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई हैं।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पंजाब में कई जगह धमाके और कुछ अज्ञात उपकरणों के गिरने की खबरें सामने आई हैं।

बठिंडा के गांव अकलिया में मंगलवार देर रात गेहूं के खेत में जोरदार धमाका हुआ था। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। इनमें से एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यहां एक लड़ाकू विमान क्रैश हुआ था।

हाजीपुर में आकाश से गिरा अज्ञात उपकरण
तलवाड़ा के ब्लाॅक हाजीपुर के अधीन पड़ते गांव घगवाल में मंगलवार रात एक व्यक्ति के घर के आंगन में गीजर के आकार का उपकरण गिरा, जिसमें से कई तार भी बाहर निकले हुए थे। देर रात्रि करीब डेढ़ बजे घगवाल निवासी अशोक कुमार के घर के आंगन में आसमान से एक अज्ञात उपकरण गिरा। उपकरण गिरने पर जोर की आवाज सुनकर अशोक के घर के अलावा आसपास के घरों के लोग भी नींद से जाग उठे।

लोगों ने तुरंत हाजीपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उक्त उपकरण को कब्जे में ले लिया। उस पर एक सीरियल नंबर और अंग्रेजी में टेस्ट पोर्ट सीकर लिखा था। पुलिस ने उपकरण की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को सूचित कर दिया है। डीएसपी कुलविंदर सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह किसी विमान के उपकरण का टुकड़ा लग रहा है। उक्त उपकरण को वायु सेना की टीम अपने साथ ले गई है।

जालंधर में भी रात धमाके की आवाज आई थी। हालांकि डीएसपी आदमपुर ने बताया कि भोगपुर के पास हाईवे पर ट्रक का टायर फटने से आवाज आई थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com