एसएसपी देहाती चरणजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि पाकिस्तान में बैठे तस्करों की ओर से ड्रोन के जरिए सीमा के इस पार हेरोइन की बड़ी खेप भेजी गई है। इसी सूचना के आधार पर पूरे सीमावर्ती इलाके में छानबीन शुरू की गई। इसी दौरान पता चला कि हेरोइन की यह खेप घिरंडा इलाके में फेंकी गई है।
अमृतसर जिला देहाती पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे 30 किलो हेरोइन और एक कार बरामद की है। यह हेरोइन पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए सीमा सीमा के इस पर भेजी गई है। जिला देहाती में पड़ते थाना घिरंडा के इलाके में पुलिस ने ये बरामदगी की।
एसएसपी देहाती चरणजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि पाकिस्तान में बैठे तस्करों की ओर से ड्रोन के जरिए सीमा के इस पार हेरोइन की बड़ी खेप भेजी गई है। इसी सूचना के आधार पर पूरे सीमावर्ती इलाके में छानबीन शुरू की गई। इसी दौरान पता चला कि हेरोइन की यह खेप घिरंडा इलाके में फेंकी गई है।
सूचना के आधार पर ट्रैप लगाया गया और एक कार सवार को रोक कर उसकी चेकिंग की गई। जांच के दौरान आरोपी से हेरोइन बरामद हुई। इसके बाद आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसकी निशानदेही पर 30 किलो हेरोइन की खेप बरामद हुई। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है, ताकि इसके अन्य साथियों को भी पकड़ा जा सके। क्योंकि इतनी बड़ी खेप को ठिकाने लगाना और रिसीव करना किसी एक व्यक्ति का काम नहीं है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
