एयरपोर्ट रोड पर जुझार एवेन्यू में स्थित एक घर में सुबह करीब साढ़े 11 बजे एक जोरदार धमाका हुआ। धमाके से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।
अमृतसर के एयरपोर्ट रोड पर जुझार एवेन्यू में मंगलवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे एक घर में जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज इतनी ज्यादा थी कि आसपास के घरों के लोग दहल गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। वहीं धमाके की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए हैं। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने धमाके की बात से इनकार किया।
धमाका कैसे हुआ, फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है। पुलिस अधिकारियों की ओर से घर के दरवाजे अंदर से फिलहाल बंद कर दिए गए हैं। धमाके के बाद से ही आसपास के लोग दहशत में हैं क्योंकि पिछले दो महीने के दौरान विभिन्न पुलिस थानों और चौकियों में ग्रेनेड हमले हो रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि घर के अंदर धमाका किया जाना किसी आतंकी साजिश का हिस्सा तो नहीं।