अमित शाह: परिवारवाद और जातिवाद के खिलाफ होगा इस बार का चुनाव

 बुधवार को मानसरोवर स्थित टैगोर स्कूल में एक कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने चुनावों परिवारवाद और जातिवाद को अहमियत दिए जाने के मुद्दे पर कहा कि 2018 के विधानसभा और 2019 के लोकसभा चुनाव कांग्रेस के परिवारवाद और जातिवाद के खिलाफ होगा. परिवारवाद की निंदा करते हुए शाह ने कहा कि ‘कांग्रेस वंशवाद को बढ़ावा देता है और इसका सबसे बड़ा उदाहरण है कि कांग्रेस का एक प्रत्याशी अपनी सभा में भारत माता की जय के नारे रुकवा देता है और सोनिया गांधी जिंदाबाद के नारे लगवाता है. जो लोग भारत माता की जय बोलने में शरमाते हैं उन्हें देश का अन्न खाने में भी शर्म आनी चाहिए.’

बता दें भाजपा अध्यक्ष ने यह बात कार्यक्रम युवां री बात में युवाओं को संबोधित करते हुए कही. मानसरोवर स्थित टैगोर स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ ही मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, प्रकाश जावड़ेकर, अविनाश खन्ना, मुरलीधर राव, मदनलाल सैनी सहित संगठन महामंत्री चंद्रशेखर भी मौजूद थे. इस दौरान युवाओं ने भाजपा अध्यक्ष से वंशवाद, जीएसटी, राममंदिर और वन रैंक वन पैंशन को लेकर कई सवाल किए. जिसका जवाब देते हुए शाह ने परिवारवाद और जातिवाद के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा.

राम मंदिर भूमि विवाद अभी इंतजार कीजिए- राजनाथ सिंह

भाजपा अध्यक्ष के इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया और 200 विधानसभा क्षेत्रों में इसका लाइव प्रसारण किया गया. कार्यक्रम में युवाओं के सवालों का जवाब देने के साथ ही भाजपा अध्यक्ष ने अशोक गहलोत और राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट पर भी जमकर निशाना साधा. वहीं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी कांग्रेस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ‘पहले मीडिया कह रहा था कि राजस्थान में भाजपा गई, लेकिन अब कह रहे हैं कि भाजपा फाइट में आ गई है और अगर भाजपा थोड़ी सी भी कोशिश करेगी तो सरकार बन जाएगी.’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com