कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विपक्ष की तुलना जानवरों के साथ करने संबंधी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बयान की शनिवार को निंदा करते हुए आरोप लगाया कि इस ‘अपमानजनक बयान’ से उनकी ‘मानसिकता’ का पता चलता है जिसमें दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों और यहां तक कि उनकी पार्टी के नेताओं को ‘‘व्यर्थ’’ समझा गया है.
‘यह अपमानजनक बयान है’
राहुल ने कहा, ‘यह अपमानजनक बयान है लेकिन हम उस बयान को बहुत गंभीरता से नहीं लेते है जो अमित शाह ने दिया है.’ शाह पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि देश में केवल दो या तीन लोग है ‘‘जो सब कुछ करने योग्य है’’ वे सब कुछ समझते है और बाकी सब लोग बेकार लोग हैं.’’
शाह ने साधा था विपक्ष पर निशाना
शाह ने भाजपा के स्थापना दिवस पर मुम्बई में एक रैली में कहा था, ‘‘2019 (चुनाव) के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. विपक्षी एकजुटता की कोशिश हो रही है. जब भारी बाढ़ आती है तो सब कुछ बह जाता है. केवल एक वटवृक्ष बचता है और बढ़ते पानी से खुद को बचाने के लिए सांप, नेवला, कुत्ते और बिल्लियां और अन्य जानवर साथ आ जाते हैं.’’ उन्होंने कहा था, ‘‘मोदी बाढ़ के कारण सभी बिल्ली- कुत्ते, सांप और नेवला मुकाबला करने साथ आ रहे हैं.’’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal