पश्चिम बंगाल में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सियासत गरमाने लगी है. इस बीच सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिग्गज नेता व देश के गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा बताए गए आंकड़ों को झूठा बताया है.

उन्होंने कहा कि कि वह अमित शाह चुनौती देती हैं. बंगाल उद्योग को लेकर भारत में चौथे स्थान पर हैं और अमित शाह 20वां बता रहे थे.
ममता बनर्जी ने कहा, ‘अमित शाह कह रहे हैं कि हम जीडीपी में 18वें स्थान पर हैं, जबकि बंगाल का स्थान दूसरा है. मैं उनके आंकड़ों को चुनौती देती हूं.’
इसके अलावा उन्होंने पुलिस अधिकारियों के लेकर कहा, ‘गृह जिले में जाने के लिए लगभग 50,000 पुलिस अधिकारियों ने आवेदन किया था. इनमें से 35,000 को गृह जिले में भेजा गया.’ ममता ने बताया कि हमारी सरकार ने 90 हजार किलोमीटर सड़क बनाई है, जिसके लिए नाबार्ड पुरस्कार मिला है. हमें केंद्र सरकार ने पुरस्कार दिया है.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal