अमिताभ बच्चन को नहीं मिलेगी डी. लिट की उपाधि....

अमिताभ बच्चन को नहीं मिलेगी डी. लिट की उपाधि….

 अमिताभ बच्‍चन 75 साल के हो गए हैं और इन दिनों कई प्रोजेक्‍ट्स पर काम कर रहे हैं. लेकिन अपने इस बिजी शेड्यूल के चलते अब बॉलीवुड के बिग बी एक बड़ी उपाधि मिलने से रह गई है. दरअसल कोलकाता के रवींद्र भारती विश्वविद्यालय ( आरबीयू ) ने बिग बी को दी जाने वाली डी. लिट उपाधि न देने का फैसला लिया है. यह आदेश पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी के निर्देश पर दिया गया है. राज्‍यपाल के आदेश के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का नाम इस साल डी. लिट पाने वालों की सूची से हटा दिया है. न्‍यूज एजेंसी भाषा के अनुसार कुलपति सब्यसाची बसु राय चौधरी ने आज यह जानकारी दी. चौधरी ने बताया कि राज्यपाल ने विश्वविद्यालय को अनुपस्थित रहने वाले किसी भी व्यक्ति को यह मानद उपाधि नहीं देने को कहा है.अमिताभ बच्चन को नहीं मिलेगी डी. लिट की उपाधि....

बता दें कि अमिताभ बच्‍चन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्‍म ‘102 नॉट आउट’ के प्रमोशन में लगे हैं. इस फिल्‍म में उनके साथ ऋषि कपूर भी नजर आएंगे. न्‍यूज एजेंसी भाषा के अनुसार कुलपति का कहना है कि बच्चन ने पहले कहा था कि वह शूटिंग संबंधी अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के चलते 8 मई को विश्वविद्यालय के 43 वें दीक्षांत समारोह में डी लिट उपाधि ग्रहण नहीं कर पायेंगे. कुलपति ने बताया कि इस दीक्षांत समारोह में जिन अन्य मशहूर हस्तियों को डी. लिट की मानद उपाधि दी जाएगी वे लेखक नबनिता देव सेन, चित्रकार जतिन दास और शास्त्रीय गायक पंडित अमिया रंजन बंदोपाध्याय हैं.

यह दीक्षांत समारोह आरबीयू के जोरासंको कैंपस मे होगा जो रवींद्रनाथ टैगोर का पैतृक गृह है. नौ मई को टैगोर की जयंती है. चौधरी ने बताया कि मशहूर चित्रकार राबिन मंडल को हीराचंद दुगार मेमोरियल अवार्ड तथा गायक रुमा गुहा ठाकुरता और मूर्तिकार निरंजन प्रधान को पश्चिम बंगाल राज्य एकेडमी ऑफ डांस ड्रामा म्यूजिक एवं विजुअल आर्ट्स पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे. नृत्यांगना पूर्णिमा घोष और नाट्य हस्ती पंकज कुमार मुंश अन्य अकादमी पुरस्कार प्राप्तकर्ता होंगे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com