अमर उजाला पोल: 80 फीसदी लोगों ने माना ट्रिपल तलाक महिलाओं के प्रति क्रूरता है

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ट्रिपल तलाक को असंवैधानिक बताया है और कहा है कि इससे मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों का हनन होता है। कोर्ट ने कहा कि कोई भी पर्सनल लॉ बोर्ड संविधान से ऊपर नहीं है। हाई कोर्ट ने ट्रिपल तलाक को लेकर दो मुस्लिम महिलाओं की तरफ से दाखिल याचिका पर सुनवाई के दौरान यह टिप्‍पणी की।sashikala_1481252912
इस टिप्पणी को लेकर अमर उजाला ने अपने पाठकों के साथ एक पोल सर्वे किया। जिसमें पाठकों से पूछा गया ‘क्या ट्रिपल तलाक महिलाओं के प्रति क्रूरता है?’

इस पोल में 10574 पाठकों ने हिस्सा लिया। इसमें 80.65 ((8528 votes)) फीसदी लोगों का जवाब ‘हां’ में आया। वहीं 17.41 फीसदी नहीं 17.41%  (1841 votes) लोगों ने इसे गलत माना। जबकि 1.94 फीसदी  कह नहीं सकते 1.94%  (205 votes) लोगों ने कहा कि वह इस मामले में कह नहीं सकते।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com