अब उनकी शादी के बाकी के फंक्शन की तस्वीरें भी धीरे-धीरे सामने आ रही हैं. रणवीर सिंह की हल्दी सेरेमनी की भी कुछ फोटो सामने आई हैं. कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की फोटो जब से सामने आई हैं तब से हर तरफ बस उन्हीं की चर्चा है. दोनों की शाही शादी की फोटो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई हैं.

यशराज कंपनी की कास्टिंग डायरेक्टर शन्नो शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रणवीर सिंह की हल्दी फंक्शन की कुछ फोटोज को शेयर किया है. इन फोटोज में रणवीर सिंह के पूरे चेहरे पर हल्दी लगी हुई है. उन्होंने सफेद कुर्ता पहना हुआ और एक गोल्ड की चेन गले में डाली हुई है फोटो में शन्नो भी उनके साथ हैं. रणवीर सिंह फोटो में काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. शन्नो शर्मा ने फोटो शेयर करते हुए रणवीर सिंह को शादी की बधाई दी

इटली के लेक कोमो में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 14-15 नवंबर को शादी के बंधन में बंधे. सिंधी और कोंकणी रस्मों से शादी कर वे दोनों पति-पत्नी बने.
बिकिनी पहन हसीना ने ढाया कहर, देखिए तस्वीरें…
2 दिवसीय प्राइवेट वेडिंग में चुनिंदा 30 से 40 मेहमानों को न्योता दिया गया. इटली में आलीशान वेडिंग के बाद दीपवीर 2 रिसेप्शन पार्टी देंगे. मुंबई रिसेप्शन 28 नवंबर (बुधवार) को होटल ग्रैंड हयात में होगा. जो कि रात 8 बजे से शुरू होगा. ये रिसेप्शन पार्टी रणवीर सिंह के माता-पिता की तरफ से रखी गई है. वहीं 21 नवंबर को दीपिका के होमटाउन बेंगलुरु में रिसेप्शन पार्टी होगी. इसे दीपिका के माता-पिता होस्ट करेंगे.

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal