भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पुष्टि कर दी है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी दुबई के एक होटल में 17 व 18 फरवरी को रुके थे। बीसीसीआई का यह जवाब तब आया है जब कोलकाता पुलिस ने शमी के पिछले महीने के कार्यक्रम की जानकारी बोर्ड से मांगी थी। 
पुलिस ने शमी के कार्यक्रम की जानकारी इसलिए मांगी ताकि यह पता चल सके कि उनकी पत्नी हसीन जहां द्वारा पति के दुबई में होने के दावे की असलियत का पता चले। हाल ही में शमी ने अपनी तरफ से जांच में पूरा सहयोग देने का वादा किया था।
कोलकाता पुलिस जब क्रिकेटर के अमरोहा घर में जांच करने आई तो पूरे परिवार ने इसमें साथ दिया। पुलिस ने यह जांच इसलिए की है क्योंकि शमी की पत्नी ने क्रिकेटर और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
शमी की पत्नी ने पहले आरोप लगाया था कि क्रिकेटर उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता है व उसका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर भी है। शमी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के कई गैर-जमानती और जमानत वाली धाराएं लगी हैं। इसमें धारा 307 (हत्या करने का प्रयास) और धारा 376 (बलात्कार) भी शामिल है।
हालांकि, टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज ने इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि कोई उनकी पत्नी को भड़का रहा है, जिसकी वजह से यह सब हो रहा है।
पिछले काफी दिनों से शमी अपनी पत्नी हसीन जहां के आरोपों के कारण मीडिया की सुर्खियां बने हुए हैं। इस विवाद के चलते उन्हें बीसीसीआई ने सेंट्रल कांट्रेक्ट से बाहर रखा है तो आईपीएल में उनके खेलने पर संशय बरकरार है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal