राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं 55 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों में 20 बच्चे शामिल हैं।ये सभी लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली से कन्नौज से देवां शरीफ मेला देखने गए थे। वहां से लौटते वक्त भापरमऊ रेलवे क्रांसिंग पर बने ओवरब्रिज पर हादसे का शिकार हो गए।
सूत्रों के मुताबिक ओवरब्रिज से उतरते वक्त ट्राली अनियंत्रित होकर सीधे नीचे आ गिरी। यह तो गलीमत रही कि जिस वक्त ट्रैक्टर-ट्राली पुल से नीचे गिरी वहां से कोई अन्य वाहन नहीं गुजर रहा था।
मौके पर एसएसपी दीपक कुमार सहित भारी पुलिस फोर्स पहुंच गया है। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा।
मरने वालों में 3 महिला और एक पुरुष शामिल है। हालांकि पुलिस ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि नहीं की है। एसएसपी दीपक कुमार के मुताबिक ट्रॉली में 25 से 30 लोग थे। जिन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया है।