अब आपको विवि से डिग्री मिलने के साथ ही यह खास सुविधा भी दी जाएगी।राज्य के विश्वविद्यालयों की डिग्रियों को आधार से लिंक करने के साथ पासवर्ड भी दिया जाएगा। विश्वविद्यालयों से डिग्री हासिल करने वाला कोई व्यक्ति कहीं भी इस पासवर्ड के जरिये अपनी डिग्री देख सकेगा और उसे प्रति डाउनलोड कर सकेगा।
उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि इस संबंध में बहुत जल्दी व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही विश्वविद्यालयों में कॉमन ऑनलाइन प्रवेश दिया जाएगा। इससे छात्रों को आसानी हो जाएगी।
विधानसभा में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता के दौरान बताया कि कॉमन ऑनलाइन प्रवेश से अगर किसी छात्र को एक विश्वविद्यालय में दाखिला नहीं मिल पाता या फिर उसकी पसंद का विषय नहीं है तो उसे दूसरे विश्वविद्यालय में प्रवेश मिल जाएगा।
छात्र अपनी पसंद का विषय या कोर्स का अध्ययन कर सकेंगे। इसके साथ ही विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार का ग्रेड बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रार को प्रोफेसर तक का ग्रेड मिल सकता है। इससे कार्य संस्कृति बनी रहेगी।
रावत ने बताया कि अभी जूनियर पोस्ट के लोग रजिस्ट्रार रहते हैं जिससे सामंजस्य में दिक्कत आती है। उच्च शिक्षा मंत्री ने विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों की व्यवस्था, कार्य संस्कृति और परीक्षा संचालन आदि के संबंध में 17 मार्च को कुलपति, परीक्षा नियंत्रक आदि अधिकारियों की बैठक बुलाई है।