विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनीं फिल्म ‘1921’ इस शुक्रवार यानी 12 जनवरी को रिलीज हो गई, लेकिन फिल्म रिलीज के साथ मुश्किलों में भी घिर गई है। जिसके चलते यह फिल्म कई मल्टीप्लेक्सेस में रिलीज नहीं की गई है।
दरअसल, इसे मल्टीप्लेक्सेस कंपनियों की तानाशाही भी कह सकते हैं कि देश के 4 बड़े मल्टीप्लेक्सेस ने जरीन खान की फिल्म ‘1921’ का बायकॉट कर दिया है। जिसके चलते यह फिल्म PVR, INOX, कार्निवल सिनेमाज और सिनेपोल्स में रिलीज नहीं की गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ महीनों पहले इन 4 मल्टीप्लेक्से मालिकों ने निर्माताओं से फिल्म रिलीज के 8 हफ्ते तक इसके सैटेलाइट अधिकार किसी चैनल को नहीं बेचने के लिए कहा। हालांकि रिलांयस इंटरटेनमेंट ने मल्टीप्लेक्से मालिकों की बात को बेतुका बताया और ऐसी किसी भी डील पर साइन करने से मना कर दिया। जिसके बाद 1921 को 4 मल्टीप्लेक्स में रिलीज नहीं किया गया।
रिलायंस का कहना है कि यह मल्टीप्लेक्स मालिकों की मनमानी है। छोटी फिल्में अपना बजट सैटेलाइट अधिकार से निकाल लेती हैं ऐसे में उनकी यह तानाशाही गलत है। फिल्म निर्माताओं के बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब मल्टीप्लेक्स मालिकों का रवैया ऐसा हो इससे पहले भी कमल मुकुट की फिल्म ‘शादी में जरूर आना’, टी-सीरीज की फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ और वायकॉम की ‘द हाउस नेक्सट डोर’ को भी ऐसी ही परेशानियों का सामना करना पड़ा था।
बता दें कि फिल्म ‘1921’ में करण कुंद्रा लीड रोल में हैं। फिल्म में उनके अपोजिट जरीन खान है। जरीन की ये पहली हॉरर फिल्म है। वहीं करण के साथ भी वो पहली बार बड़े पर्दे पर काम कर रही हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal