अमिताभ बच्चन की तबीयत खराब है. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ब्लॉग में दी. इस वक्त अमिताभ फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान की शूटिंग के लिए राजस्थान में हैं.
उन्होंने अपने ब्लॉग में बताया कि तबीयत खराब लग रही है. इसलिए इलाज के लिए मुंबई लौटेंगे. खबरों के मुुुताबिक, अमिताभ एक
चार्ट्ड प्लेन से मुंबई वापस लौटेंगेे. अभी कुछ दिन पहले ही कोकिलाबेन अस्पताल में अमिताभ का रूटीन चेकअप हुआ था.
अमिताभ ने क्या लिखा ?
अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में लिखा-‘सुबह के 5 बजे, एक नई सुबह की शुरूआत, कुछ लोग जीने के लिए काम करते हैं और मेहनत करते हैं. यह कठोर है, बिना मुश्किलों के कुछ हासिल नहीं होता, काफी संघर्ष, निराशा और दर्द होगा…तभी हम सभी की उम्मीदें पूरी होंगी…कभी होंगी और कभी नहीं…जब वे नहीं कहे तब हमें अपना बेहतर देने की आवश्यकता है.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal