बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की फिल्म ‘अक्टूबर’ इन दिनों काफी चर्चा में है। इस फिल्म में एक्ट्रेस बनिता संधू बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। ‘अक्टूबर’ फिल्म का पहला गाना रिलीज हो गया है। इससे पहले बीते दिन वरुण ने गाने का टीजर रिलीज किया था, जो उनके फैंस को काफी पसंद आया था।
‘अक्टूबर’ के इस गाने का नाम ‘ठहर जा..’ है। गाने को अरमान मलिक ने काफी खूबसूरती से गाया है। आपको बता दें, सोमवार को ही इस फिल्म के ‘थीम सॉन्ग’ को भी रिलीज किया गया है। मंगलवार को वरुण ने अपनी फिल्म के पहले गाने ठहर जा का टीजर भी रिलीज कर दिया था।
बात करें ‘ठहर जा..’ के वीडियो की तो वरुण धवन ने गाने के वीडियो को ट्वीट किया। उन्होंने वीडियो सॉन्ग ट्वीट करते हुए कैप्शन भी दिया है कि ‘अक्टूबर’ का पहला गाना रिलीज, आगे लिखा कि आपको उस इंसान के साथ ज्यादा समय बिताने की जरूरत होती, जिसे आप सबसे ज्यादा प्यार करते हैं।
बता दें, इस फिल्म का निर्देशन शूजित सरकार ने किया है। शूजित के साथ वरुण की यह पहली फिल्म है. वहीं बनिता भी इस फिल्म से डेब्यू कर रही हैं। वरुण धवन की फिल्म ‘अक्टूबर’ रिलीज से पहले ही लोगों के दिलों पर छा गई है। जहां एक तरफ फिल्म के पोस्टर ने लोगों का दिल जीता तो वहीं फिल्म का ट्रेलर रिलीज के बाद से ही ट्रेडिंग में बना हुआ है। फिल्म एक लव स्टोरी है।