केंद्र सरकार ने भारतीय रेल के लाखों कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए एलटीसी लाभ देने की घोषणा की है। अभी तक रेलवे के कर्मचारियों व उनके परिवार को एलटीसी सुविधा का लाभ नहीं मिलता था, क्योंकि उन्हें फ्री पास की सुविधा मिलती थी।
कार्मिक मंत्रालय ने 27 मार्च को जारी किए गए अपने आदेश में कहा है कि रेलवे के कर्मचारी चार साल के ब्लॉक में इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। हालांकि यह सुविधा लेना उनके लिए पूरी तरह से ऑप्शनल रहेगा।
घर जाने के लिए नहीं मिलेगी एलटीसी सुविधा
सरकार ने साफ किया है कि एलटीसी सुविधा का लाभ कर्मचारी अपने मूल शहर में जाने के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। इसके साथ ही जिस साल वो एलटीसी सुविधा लेंगे, उस वर्ष में उन्हें अपने प्रीविलेज पास को वापिस करना होगा। लेकिन ड्यूटी पास, स्कूल पास और स्वास्थ्य के चलते मिले विशेष पास की सुविधा पहले की तरह जारी रहेगी।
रेलवे के अन्य संस्थानों में भी लागू होगा नियम
केंद्र सरकार ने साफ किया है कि इस सुविधा का लाभ उन कर्मचारियों को भी मिलेगा जो किसी अन्य संस्थान में प्रतिनियुक्ति पर गए हैं। इसके साथ ही रेलवे के निगम व इससे जुड़े दूसरे कार्यालयों में काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को भी इस सुविधा का लाभ मिलेगा।