इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने ऐसे उपभोक्ताओं के गैस कनेक्शन 31 दिसंबर को बंद करने के निर्देश जारी किए हैं। हालांकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब ऐसे उपभोक्ताओं को मार्च 2018 तक का समय मिल चुका है।
गैस एजेंसी संचालन सुनील गुप्ता के मुताबिक देहरादून के 1.60 लाख गैस कनेक्शन में से फिलहाल आधे ही कनेक्शन आधार से लिंक हो पाए हैं। जिनका गैस कनेक्शन बैंक और आधार से लिंक नहीं है। उन्हें परेशानी से बचने के लिए जल्दी आधार से लिंक कराना होगा।
इसके साथ ही गैस कार्यालय में वास्तविक आधार और बैंक डिटेल जमा न करने वालों की एलपीजी रिफलिंग 31 मार्च से बंद हो जाएगी।