पहली बार रेल के कोच सोलर पैनेल से लैस होंगे जिस से पंखे, लाइट, और चार्जिंग स्लॉट काम करेंगे। हर कोच में 120 किलोग्राम के वजन का पैनेल इन्सटॉल किया जायेगा जो 15 से 20 यूनिट (KWH) ऊर्जा का उत्सर्जन करेगा। सोलर एनेर्जी से यात्रियों की पॉवर की जरुरतें पूरा करने की इस तरह की कवायद में ये नया प्रयोग है।
आपको बता दें कि इंडियन रेलवे ऑरगैनाइजेशन फॉर अल्टरनेट फ्यूएल्स (IROAF) ने सोलर पैनेल को विकसित किया है। इससे पहले पिछले साल ये सोलर पैनेल डेमू (DEMU) ट्रेन में लगाया गया था। जिसके सफलता के बाद इसे मेन कोच लाईन की रेल के लिए प्रयोग में लाने का विचार किया गया ताकि आम लोगों को इसका फायदा मिले।
इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए मेंमर रॉलिंग स्टॉक(MRS) या रेलवे बोर्ड ने IROAF को निर्देश दिया है कि सवारी गाड़ियों की छत पर पीवी पैनेल्स फिट किए जायें। इससे सवारी गाडियों के धीमे चलने के कारण लो बैटरी की समस्या से निजात मिल सकेगा। ये पैनल वजन में ना सिर्फ बेहद हल्के हैं बल्कि इन्हे लगाना भी बेहद आसान है जिसका उत्पादन भारत में ही सेल लिमिटेड नाम की कम्पनी कर रही है।