केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी की शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ जाने के बाद उन्हें पीलीभीत के अस्पताल में भर्ती करवाया गया । पहले खबर आयी थी उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने के चलते जिला अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है लेकिन बाद में डॉक्टरों ने बताया कि उनके गाल ब्लैडर में स्टोन है। डॉक्टरों ने उनकी प्राथमिक जांच शुरू की। दोपहर बाद उन्हें एयरलिफ्ट करके पीलीभीत से दिल्ली मेदांता अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही है।

मेनका गांधी सुबह ही पीलीभीत के दो दिवसीय दौरे पर पहुंची थी। उन्होंने पहले गांधी सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की और विकास कार्यों का जायजा लिया। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई।
फिलहाल इस मामले पर और जानकारी जुटायी जा रही है। वहीं जिला अस्पताल के बाहर मेनका गांधी के समर्थकों की भारी भीड़ जुट गई है। अभी अभी मिली जानकारी के अनुसार मेनका गांधी को बेहतर इलाज के लिए मेदांता अस्पताल लाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए एयरएम्बुलेंस को पीलीभीत भेजा जा रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal