श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान भागने की फिराक में एक अफगान नागरिक को पकड़ा गया है. इसे कश्मीर के बारामुला जिले में नियत्रंण रेखा के पास से गिरफ्तार किया गया है. इसका नाम मोहम्मद दाऊद (27)बताया गया है जो अफगानिस्तान का रहने वाला है.
अभी-अभी: सामने आया योगी सरकार का सबसे बड़ा प्लान, भारत का सबसे बड़ा…
गिरफ्तार अफगास्तानी नागरिक को दिल्ली से अफगानिस्तान वापस भेजा जाना था, लेकिन वह नियंत्रण रेखा पार करके पाकिस्तान की आेर भागने कोशिश में जुटा हुआ था. पुलिस द्वारा इससे अभी और भी पूछताछ की जा रही है.
जानकारी देते हुए पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि दिल्ली में एनडीपीएस कानून के तहत बरी किये दाउद को उसके देश वापस भेजा जाना था. किन्तु सरकार ने उसको बरी किये जाने के फैसले को चुनौती देने का निर्णय लिया था. उन्होंने कहा कि उसका पासपोर्ट दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के पास है.
दाऊद ने पुलिस को बताया कि वह नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान लौटना चाहता था. पुलिस ने ड्राइवर समेत दो और लोगो को भी हिरासत में लिया था जिनके साथ यह यात्रा कर रहा था. हालांकि स्थानीय निवासियों का दावा है कि वह उनसे जुड़ा हुआ नहीं है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal