फिल्म ‘देवदास’ में शाहरुख खान की दादी का रोल निभाने वालीं अवा मुखर्जी ने 15 जनवरी को मुंबई में आखिरी सांस ली। अवा 88 साल की थीं। अवा का हिंदी सिनेमा में काफी योगदान रहा है। उनके निधन के बाद पूरा बॉलिवुड गमजदा है।
अवा मुखर्जी अब तक बड़े पर्दे के साथ छोटे पर्दे और ऐड में भी अपना काफी योगदान दिया है। बता दें, साल 1963 में अवा मुखर्जी ने एक बंगाली फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म का नाम ‘राम ढाका’ था। इस फिल्म को तारू मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था।
साल 2000 में अवा फिल्म ‘स्निप’ में नजर आई थीं। साल 2002 में अवा ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ में शाहरुख बने देवदास की दादी का रोल निभाया। साल 2009 में आई फिल्म ‘डिटेक्टिव नानी’ में अवा ने लीड रोल प्ले किया था। यह फिल्म अवा मुखर्जी की बेटी रोमिला मुखर्जी ने ही डायरेक्ट की थी।