बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन पर एफआईआर दर्ज की गई है। मामला ‘नो कैमरा जोन’ में शूटिंग करने का है। रवीना के खिलाफ यह शिकायत भुवनेशवर स्थित लिंगराज मंदिर के प्रबंधक ने दर्ज कराई है। हांलाकि इस मामले मेंं अभी तक रवीना की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले रवीना लिंगराज मंदिर में ऐड की शूटिंग के लिए आई थीं। जिसमें वह ब्यूटी टिप्स देती नजर आ रही हैं। रवीना ने जिस स्थान पर ये शूटिंग की वो जगह मंदिर का ‘नो कैमरा जोन’ एरिया था, लेकिन इसके बावजूद रवीना ने शूटिंग पूरी की।
अभी-अभी: बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस पर दर्ज हुई FIR, ‘नो कैमरा’ जोन में कर रही थीं शूटिंग
वहां के मंदिर प्रबंधक ने इस मामले में कड़ा कदम उठाते हुए पूरे मामले की जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है। हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं है, जब किसी अभिनेता या अभिनेत्री के खिलाफ इस तरह की शिकायतें हुई हाें। इसके पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आते रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal