New Delhi : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एक फोन कॉल से ये धमकी दी गई है। धमकी मिलने के बाद स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।मोदी की रणनीति से चीन के ही लोग बने ड्रैगन की दुश्मन, सात टुकड़ों में बंट…
एक भी यात्री को बिना चेक किए अंदर नहीं भेजा जा रहा है। इसे पहले कल यू.पी. विधान भवन को बम से उड़ाने की धमकी की सूचना के बाद सुरक्षा एजैंसियों में हड़कम्प मच गया। वहीं पुलिस के साथ-साथ कई सुरक्षा एजैंसियां गंभीरता के साथ मामले की जांच में जुट गई है। धमकी डायल 100 पर दी गई ।
धमकी देने वाले ने फिलहाल अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया है। बता दें कि धमकी देने वाले शख्स ने शुक्रवार को देर रात डायल 100 पर विधान भवन को बम से उड़ाने की धमकी दी थी व उसने गालियां देते हुए कहा था, ‘‘बचा सकते हो तो बचा लो, विधान भवन को बम से उड़ा दूंगा’’। मोबाइल फोन करने वाले की लोकेशन लखनऊ के चिनहट में पाई गई है।