अभी-अभी: कपिल शर्मा को लगा एक और बड़ा झटका, शो ससपेंड होने के बाद...

अभी-अभी: कपिल शर्मा को लगा एक और बड़ा झटका, शो ससपेंड होने के बाद…

कॉमेडियन कपिल शर्मा के लिए लगातार परेशानी बढ़ती ही जा रही है। पहले उनके नये शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ को दर्शकों द्वारा कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर गाली भरे पोस्ट किए। मामला यहीं नहीं थमा फिर उनका एक ऑडियो सामने आया जिसमें वह एक पत्रकार को गालियां दे रहे थे। इस बीच खबरें हैं कि कपिल डिप्रेशन के दौर से गुजर रहे हैं और अब उनकी परेशानी बढ़ने वाली है। उनके नये शो की जगह अब कोई और शो लेने वाला है।अभी-अभी: कपिल शर्मा को लगा एक और बड़ा झटका, शो ससपेंड होने के बाद...

पिछले दिनों हुए विवादों ने कपिल के लिए काफी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। पहले उनके शो को चैनल ने एक महीने के लिए सस्पेंड कर दिया था अब उनके शो की जगह कॉमेडी की दुनिया में उनके सबसे बड़े राइवल कृष्णा अभिषेक को शो मिल गया है। इस बात की पुष्टि खुद कृष्णा ने की है।

हाल ही में एक इवेंट के दौरान जब कृष्णा से पूछा गया था कि क्या उनका नया शो कपिल के शो को रिप्लेस करेगा? जवाब में कृष्णा ने कहा, ‘लास्ट में मैं ड्रामा कंपनी कर रहा था, जो जनवरी में खत्म हुआ है। मेरी और भारती की प्लानिंग दो महीने से चल रही है। मुझे नहीं पता था ऐसा पंगा हो जाएगा, स्लॉट खाली हो जाएगा। मुझे लगा था कि नया स्लॉट मिलेगा।

कृष्णा ने आगे ढहाके लगाते हुए कहा, ‘चक्कर क्या है कि जब भी हम कोई नया शो लाते हैं तो कोई न कोई स्लॉट खाली कर देता है। हम लाइफ ओके पर छोटा शो करते थे ‘कॉमेडी क्लासेस’, इसके बाद हमें लगा कि हम बड़ा शो करें। कमाल की बात है कि हम हर शो में शुरू से मीका पाजी के साथ जुड़े हुए हैं। कॉमेडी बचाव में आने को कोई तैयार नहीं था, फिर मीका पाजी आए, सलमान भाई आए फिर शो चला। जब भी हम कोई चैनल पर जाते हैं तो खुद कोई स्लॉट खाली कर देता है। इसमें मेरी कोई गलती नहीं है। अभी भारती और मैं शो कर रहे हैं।’

कृष्णा ने आगे कहा, बेशक मैं और कपिल साथ आ सकते हैं, इसलिए मैंने उसे पांच साल बाद फोन किया। हम अभी अलग अलग शो चला रहे हैं। मैं चाहता हूं कि मैं, भारती और कपिल साथ साथ आएं। मीका ने भी कपिल विवाद पर कहा, पत्रकार को कपिल के साथ हुई बातचीत लीक नहीं करनी चाहिए थी। मैंने पत्रकार और कपिल की पूरी बात सुनी है। मैं मानता हूं कि कपिल ने गलत किया। मेरी कपिल से बात हुई है। पत्रकार और कपिल दोनों गलत हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com