12 दिसम्बर को मुंबई में इनकी शादी संपन्न हुई. इस शादी में बॉलीवुड का हर बड़ा स्टार नजर आया. शादी के बाद अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान जैसे कई बड़े सितारों के फोटो वायरल हो रहे थे जिसमे वे बारातियों को खाना परोसते नजर आ रहे थे. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह की बातें हो रही थी.

मुकेश अम्बानी ने अपनी बेटी ईशा अम्बानी ने अपनी बेटी की शादी बहुत ही धूम धाम से की. शादी के बाद ईशा दो रिसेप्शन पार्टी भी दे चुकी है. शादी से पहले 3 दिन तक उदयपुर में संगीत समारोह चला था जिसमे बॉलीवुड और बिज़नस की हर बड़ी हस्ती नजर आई थी.
लोग इस पर तरह-तरह के जोक्स भी बना रहे थे। वहीं, कुछ लोगों के मन में यह जानने की उत्सुकता भी थी कि आखिर इतने बड़े स्टार्स यह क्यों कर रहे थे इसका जवाब अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर दिया. ऐसे में एक महिला ने ट्वीट कर अमिताभ बच्चन से पूछ लिए की अमिताभ ने खुद शादी में खाना क्यूँ परोसा था.
इस हॉट एक्ट्रेस की कातिलाना तस्वीरें देख आपका दिल जायेगें हिल…
इस ट्वीट का जवाब अभिषेक बच्चन दे दिया. उन्होंने बताया कि यह परंपरा है. जिसे सज्जन घोट कहते हैं। इस रिचुअल के अनुसार दुल्हन के परिवार के सदस्य बारातियों को खाना परोसते हैं. अन्य यूजर्स ने भी बताया कि यह गुजराती और मारवाड़ियों की शादियों में एक परंपरा है. एक यूजर ने अभिषेक को बताया कि उन्होंने स्पेलिंग गलत लिखी है। दरअसल यह सज्जन गोठ है न कि घोट.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal