टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का फिल्मी पर्दे पर किरदार निभाने वाले वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत नहीं रहे. रविवार को अचनाक खबर आई कि उन्होंने मुंबई में आत्महत्या कर ली.
‘कैप्टन कूल’ धोनी की जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के बाद सुशांत को जबर्दस्त पहचान मिली. उन्हें फिल्मी पर्दे का धोनी तक कहा जाने लगा था.
सुशांत सिंह राजपूत के चले जाने से खेल की दुनिया सदमे में है. उनकी आत्महत्या की खबर सुनकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, सहित खेल जगत से जुड़े कई पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों ने शोक व्यक्त किया है.
सचिन तेंदुलकर –
युवा और प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चले जाने की खबर सुनकर हैरान और दुखी हूं … उनके परिवार और दोस्तों को मेरी संवेदनाएं. RIP
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
