अभय चौटाला ने नंगल बांध के कंट्रोलिंग स्टेशन पर ताला लगवाने की कड़ी निंदा की…

हरियाणा-पंजाब में भाखड़ा से पानी कटौती का मुद्दा गर्माया हुआ है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा नंगल बांध के कंट्रोलिंग स्टेशन पर ताला लगवाने की कड़ी निंदा करते हुए इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला का कहना है कि यह संघीय ढांचे पर चोट है और एक गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। इसलिए मुख्यमंत्री भगवंत मान पर मुकदमा दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच सी.बी.आई. द्वारा करवाई जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि जब हिमाचल से आए पानी पर पंजाब के मुख्यमंत्री ने ताला लगाया है। उन्होंने कहा कि भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड में तुरत अर्धसैनिक बल मुहैया करवाकर पंजाब पुलिस को बोर्ड से वापस भेजा जाए। साथ ही बोर्ड में हरियाणा सरकार की तरफ से तकनीकी सदस्य की नियुक्ति तुरंत प्रभाव से की जाए। अगर जल्द केंद्र सरकार ने स्थिति को नियंत्रित नहीं किया तो कानूनी स्थिति बिगड़ सकती है।

इनैलो हरियाणा की जनता के साथ सड़कों पर उतरेगी। अभय ने कहा कि आप, कांग्रेस और भाजपा पंजाब में हरियाणा को पानी न देने के मामले में एकमत है लेकिन हरियाणा के लोगों के सामने पंजाब से अपना हक लेने का ढ़ोंग करते हैं। इससे इनका दोहरा चेहरा लोगों के सामने उजागर हो गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com