पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ रहा है। मांग भी उठ रही है कि भारत को पाकिस्तान के साथ सभी रिश्ते तोड़ लेना चाहिए। इस बीच, क्रिकेट विश्वकप में होने वाला भारत-पाक मुकाबला भी सवालों में है। बीसीसीआई ने एक बार फिर साफ किया है कि भारत, पाकिस्तान के साथ वह क्रिकेट मैच खेलेगा या नहीं, यह सरकार तय करेगी। यदि सरकार इन्कार करती है तो भारत कोई भी मैच पाकिस्तान के साथ नहीं खेलेगा।
इससे पहले आईसीसी ने कहा था कि विश्वकप के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा। इसके जबाब में बीसीसीआई की ओर से बुधवार को कहा गया, इस पर कुछ दिन बाद स्थिति स्पष्ट होगी। संभव है विश्व कप के करीब आने पर इस पर कोई फैसला हो सके। यह भारत का फैसला होगा। इसमें आईसीसी का कोई लेना-देना नहीं है।
बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, भारत के यह मैच नहीं खेलने की स्थिति में क्या पाकिस्तान को अंक मिलते हैं या विश्व कप फाइनल की स्थिति में भारत नहीं खेलता है तो क्या पाकिस्तान को विजेता घोषित किया जाएगा, इस बारे में अभी आईसीसी से कोई बात नहीं हुई है।
मालूम हो, भारत ने इस हमले में अपने 40 वीर सपूत खोए हैं। आगामी दिनों में इंग्लैंड में खेले जाने वाले विश्व कप में भारत-पाक आमने-सामने होंगे। 30 मई से विश्व कप शुरू होगा और 16 जून को मैनचेस्टर में भारत-पाक मुकाबला होगा। सरकार का रवैया सख्त रहता है तो भारत यह मैच खेलने से इन्कार कर सकता है।