अब यह टूल लोगो को बचाएगा आत्महत्या करने से!

नई दिल्ली: सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने 10 सितंबर को मनाए जाने वाले आत्महत्या रोकथाम दिवस के मद्देनजर आत्महत्या की रोकथाम करने वाले उपकरणों की श्रृंखला शुरू करने के लिए समैरिटंस के साथ हाथ मिलाया है. आयरिश टाइम्स में मंगलवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, फेसबुक चिंता वाले पोस्टों को देखकर सैमरिटंस के सहयोग से अपने मध्यस्थों के जरिए प्राथमिकता के आधार पर संबंधित व्यक्ति को मदद देगा.

अब यह टूल लोगो को बचाएगा आत्महत्या करने से!यह उपकरण शीघ्र ही दोस्त तक पहुंचने या सैमरिटंस स्वयंसेवी से संपर्क करने के लिए विकल्प भी देता है.

फेसबुक के यूरोपियन सुरक्षा प्रबंध निदेशक जूली डे बैलिएनकोर्ट ने कहा, “लोग फेसबुक का इस्तेमाल परिवार और दोस्तों से संपर्क करने के लिए करते हैं, इसलिए हम अवसादग्रस्त लोगों और उनके चिंतित मित्रों और दोस्तों को सहयोग, संसाधन और सलाह उपलब्ध करा रहे हैं.”

सरे में स्थित सैमरिटंस अवसादग्रस्त और आत्महत्या का विचार करने वाले लोगों को भावनात्मक समर्थन देकर समझाता है.

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com