अब मोबाइल के इस एप से भी करा सकते हैं कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन

राजधानी में बुजुर्गो व 45 साल से अधिक उम्र के पुरानी बीमारियों से पीड़ित लोगों के टीकाकरण की तैयारियां शुरू हो गई है। दिल्ली में 60 साल से अधिक उम्र के 21 लाख 24 हजार 436 बुजुर्ग टीकाकरण के हकदार होंगे। 45 साल से अधिक उम्र वाले पुरानी बीमारियों से पीडि़त लोगों की संख्या इससे अलग होगी।

हालांकि अभी तक टीकाकरण के लिए उनके पंजीकरण का काम शुरू नहीं हो पाया है। जल्द ही टीकाकरण शुरू होने की उम्मीद है। को-विन एप के अलावा आरोग्य सेतु एप के मध्यम से भी लाभार्थियों का पंजीकरण किया जा सकेगा। हालांकि को-विन एप में कुछ तकनीकी खामियां हैं। इस वजह से अभी तक पंजीकरण शुरू नहीं हो पाया है। यदि को-विन एप से पंजीकरण नहीं हो पाया तो भी लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।

60 साल से अधिक उम्र वाले लोग व पुरानी बीमारियों से पीडि़त 45 साल से अधिक उम्र वाले लोग पहचान पत्र दिखाकर टीकाकरण केंद्र पर ही पंजीकरण करा सकते हैं और टीका लगवा सकते हैं। मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन की विशेषज्ञ डा. सुनीला गर्ग ने कहा कि दिल्ली सहित देश भर में वाक-इन के आधार पर टीकाकरण की सुविधा रहेगी। इसलिए लोग टीकाकरण केंद्र पर सीधे पहुंचकर टीका लगवा सकेंगे।

मतदाता सूची का भी होगा इस्तेमाल

टीकाकरण के लिए मतदाता सूची का भी इस्तेमाल किया जाएगा। पिछले 15 जनवरी को दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी संशोधित मतदाता सूची के अनुसार दिल्ली में 60 साल से अधिक उम्र के 21 लाख 24 हजार 436 मतदाता हैं। इनमें 60 से 69 साल की उम्र के मतदाताओं की संख्या 12,18,018 है। उल्लेखनीय है कि एक मार्च से 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों व 45 साल से अधिक उम्र वाले पुरानी बीमारियों से पीडि़त मरीजों को टीका लगाने का काम शुरू होगा।

उम्र         मतदाताओं की सूची

60-69      12,18,018

70-79       6,72,918

80 से अधिक 2,33,500

कुल– 21,24,436

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com