भारतीय टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज और सिक्सर किंग के नाम से फेमस बैट्समैन युवराज सिंह एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर नजर आएंगे। युवराज सिंह के बल्ले से फिर से चौके-छक्कों की बरसात देखी जा सकती है। जी हां, युवराज सिंह ने खुद को बुशफायर क्रिकेट बैश के लिए उपलब्ध बताया है, जो ऑस्ट्रेलिया में 8 फरवरी को खेली जाएगी।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से प्रभावित हुए पीढ़ितों की मदद के लिए आयोजित किए जाए रहे बुशफायर रिलीफ मैच (Bushfire Relief Match) के लिए भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह और पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम ने खुद को उपलब्ध बताया है। इस क्रिकेट बैश के लिए उपलब्ध होने वाले युवराज सिंह पहले विदेशी खिलाड़ी हैं, जबकि अकरम ने भी उन्हीं के साथ इसे चुना है।
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने जानकारी देते हुए कहा है कि इंडिया के वर्ल्ड कप 2011 के हीरो युवराज सिंह और पाकिस्तान के पूर्व तेंज गेंदबाज वसीम अकरम चैरिटी मैच में खेलेंगे।
बुशफायर के विक्टिम्स की मदद के लिए आयोजित किए जा रहे इस मैच का आयोजन मेलबर्न में 8 फरवरी को आयोजित होगा। बता दें कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के पूर्व महान गेंदबाज कर्टनी वॉल्श क्रमशः पोटिंग इलेवन और वार्न इलेवन को कोचिंग देंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, बुशफायर क्रिकेट बैश में कंगारू टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जस्टिन लैंगर, विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट, गेंदबाज ब्रैट ली, ऑलराउंडर शेन वॉटसन, एलेक्स ब्लैकवेल और माइकल क्लार्क के अलावा कई और बड़े खिलाड़ी खेलने वाले हैं।
बुशफायर क्रिकेट बैश का मुकाबला 8 फरवरी को होगा। इसी दिन ऑस्ट्रेलिया और भारत की महिला टीमों के बीच T20 मैच खेला जाना है, जबकि बिग बैश लीग (BBL) का फाइनल भी इसी दिन होना है।