शारीरिक सम्बन्ध बनाने की पाबन्दी को देखते हुए लोगों के लिए एक अनोखा तरीका निकल गया है। इसके चलते कस्टमर ह्यूमन प्रॉस्टीट्यूट की जगह रोबोट डॉल का इस्तेमाल कर सकेंगे और इसकी शुरुआत हो रही है यूके में। जहां लव मेकिंग के लिए अलग से वेश्यालय खोला जाएगा। यहां पर सिर्फ आपको सेक्स डॉल्स ही दिखाई देंगी और इनके साथ ही आप संबंध भी बना सकते हैं।

रोबॉट के साथ बनाएंगे सम्बन्ध:
यूके में प्रॉस्टीट्यूशन का एक बड़ा बाजार है। ऐसे में कई जगह यह चोरी-छिपे चलाया जाता है लेकिन इतनी बड़ी सेक्स इंडस्ट्री को देखते हुए यहां बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। अब यहां इंसानों की जगह सेक्स रोबोट ले लेंगे। सेक्स डॉल बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी ‘रियल डॉल’ ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस रोबोट बनाने की शुरुआत कर दी है।
OMG …तो इसलिए कई दिन तक एक ही अंडरवियर पहनेे रहते हैं मर्द
सुरक्षित है ये डॉल:
इस क्षेत्र से जुड़े लोगों की मानें तो ये आर्टिफिशियल सेक्स डॉल इंसानों से ज्यादा सुरक्षित हैं। इनसे कोई बीमारी भी नहीं लेगी, यानी कि कस्टमर बेझिझक लव मेकिंग कर सकेंगे बिना किसी चिंता के। इसके अलावा एक प्रॉस्टीट्यूट एक रात का जितना चार्ज लेती है उससे कम कीमत में यह रोबोट आ जाएंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal