बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से अब बिना कार्ड के भी पैसे निकाले जा सकते हैं। हालांकि यह सुविधा अभी बैंक सिर्फ अपने खाताधारकों को ही देगा। वर्तमान में इस व्यवस्था के तहत एक बार में अधिकतम दो हजार रुपये तक कैश निकाला जा सकता है।

इसका मतलब यह है कि अगर किसी को बिना कार्ड के 10 हजार रुपये निकालने हों, तो उसे पांच बार ट्रांजैक्शन करना होगा। बीओआइ जल्द अन्य बैंकों के खाताधारकों को भी यह सुविधा मुहैया कराने की तैयारी कर रहा है।
कार्ड-लेस लेनदेन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बैंक ऑफ इंडिया ने अपने एटीएम में यूपीआइ क्यूआर फीचर को जोड़ा है। इसकी सहायता से बैंक के ग्राहक क्यूआर कोड स्कैन करके कैश निकाल सकते हैं। यह सिस्टम यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस प्लेटफॉर्म का उपयोग करेगा। बैंक के चेयरमैन जी. पद्मनाभन ने बताया कि इससे क्यूआर कोड माध्यम के प्रयोग को बढ़ावा मिलेगा। इसमें एटीएम कार्ड या पिन की कोई जरूरत नहीं होगी, जिससे सुरक्षा को और बढ़ावा मिलेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal