बैंक और भागलपुर पुलिस एटीएम में हो रही चोरी से निपटने के लिए कोई ठोस उपाय तो नहीं कर सकी, लेकिन अब रात में बिना गार्ड वाले एटीएम को बंद करने का निर्देश एसएसपी ने बैंक अधिकारियों को दे दिया है। इस कारण अब शहर में बगैर गार्ड वाले एटीएम 24 घंटे खुले नहीं रहेंगे।
लगातार घट रही घटनाओं को लेकर एसएसपी आशीष भारती ने 24 घंटे खुले रहने वाले बगैर गार्ड के एटीएम की सूची बैंक अधिकारियों से तलब की है। वहीं निर्देश दिया है कि अब बिना गार्ड वाले एटीएम देर रात तक खुले नहीं रहेंगे।
एसएसपी ने बैंक और एटीएम के बाहर और अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे को तत्काल दुरुस्त कराने को कहा। शहर के जिन भी बैंकों में चेस्ट के साथ हॉट लाइन हैं। उसकी सूची एलडीएम से मांगी है। एसएसपी ने बैंक अधिकारियों से कहा कि वे वाट्सएप ग्रुप बना लें। जिसमें वे संबंधित थानेदारों, सिटी डीएसपी के साथ उन्हें भी जोड़ लें। इसमें वे बैंक से जुड़ी समस्याएं रख सकते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal