INDIA (West Bengal - Darjeeling) June 2007,A woman plucking tea at Makaibari tea garden.The Darjeeling tea industry has a work force of 45000 women tea pluckers who gets a wage of 1 usd a day. Most of the tea pluckers are from the tribal community. Makaibari produces the most expensive tea in the world. They produce the tea organically (without using any fertilizers or spraying pesticides)through permaculture. Makaibari is situated at the misty foot hills of Darjeeling Himalayas - Arindam Mukherjee

अब चाय के साथ लीजिये पर्यटन का भी मज़ा

उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड की पहल पिछले एक साल के दौरान श्यामखेत चाय बागान को एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल के रूप में बदलने में कामयाब हो चुकी है। पर्यटकों के लिए प्रवेश शुल्क तय हो गया है। इससे आमदनी भी शुरू हो गई है। पिछले एक साल में यहां एक लाख से अधिक पर्यटक पहुंच चुके हैं।

कोलकाता चाय मंडी तक पहुंचाने का प्रयास
यहां इसके साथ ही बोर्ड ने करीब तीन हजार किलो चाय भी बेची। बागान में अच्छी गुणवत्ता वाली चाय की कीमत 1200, 800 और 600 रुपये किलो है। इससे करीब 25 लाख रुपये की आय हुई है। अब बोर्ड की मंशा यहां की चाय को कोलकाता चाय मंडी तक पहुंचाने की है। इसी बागान की तर्ज पर अब चाय विकास बोर्ड निगलाट, पदमपुरी, गुनियालेख, नथुवाखान, बेतालघाट के चाय बागानों को भी पर्यटकों के लिए खोलने की तैयारी में है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com