दरअसल आजकल ऑनलाइन का जमाना है, इसी को देखते हुए कई ऑनलाइन कंपनियां पुराने कपड़ों और दूसरे पुराने सामानों की खरीदी करती है और बदले में आपको अच्छी खासी रकम मिल जाती है। सबसे खास बात है कि इसके लिए आपको कही जाने की भी जरुरत नहीं है। कंपनी खुद आपके घर आकर आपका पुराना सामान खरीद लेती हैं। कांफिडेंशियल काउचर नाम की एक ऐसी ही वेबसाइट है जो पुराने कपड़े खरीदती है और बदले में आपके कपड़ों की स्थिति के हिसाब से पेमेंट करती है।
अगर आप भी अपने घर के पुराने सामानों को बेचना चाहते है तो आपको इस कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा। वहां जाकर आप Sell With US वाले लिंक पर क्लिक करें। वहां जाने के बाद आप जिस सामान को बेचना चाहते हैं उसकी फोटो लगाएं। कंपनी आपके सामान का फोटो देखकर उसका दाम लगाएगी। अगर आप कंपनी के दाम पर हां करते हैं तो कंपनी खुद आकर आपका सामान ले जाएंगे।