अब यात्रियों को रविवार से विमान की तरह आरामदायक और आधुनिक सुविधा वाली अनुभूति शताब्दी एक्सप्रेस में देगा।
इस ट्रेन में एक अनुभूति बोगी रविवार से लगेगी। सफर करने वाले यात्री इसका आनंद उठा पाएंगे। हालाकि इसके लिए यात्रियों को 2275 रुपये किराया देना होगा। जो कि विमान के किराए से भी अधिक है। आधुनिक सुविधा वाली 10 अनुभूति बोगियों का उत्पादन रेल कोच फैक्ट्री में किया गया था। एक बोगी लखनऊ नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस में लगायी जा रही है। एक बोगी में यात्रियों के बैठने के लिए 56 सीटें होंगी। इनमें दो सीटें एक लाइन जबकि दो ही बगल वाली लाइन में होगी। हर सीट पर बटन होगा, जिसको दबाते ही बोगी में चल रहे सहायक, यात्री की सहायता के लिए उन तक पहुंच जाएंगे। यात्रियों को आराम देने के लिए कुशन वाली लेग रेस्ट सीट होंगी। हर सीट पर एलसीडी होगी जिससे यात्री मनोरंजन कर सकेंगे। बोगी में दो सेंट्रल टेबल होंगी। एक टेबल पर चार सीटें होंगी। हर टेबल पर भी एक एलसीडी होगी। दो सीटों के बीच एक यूएसबी होगा जिसमें मोबाइल फोन चार्ज हो सकेगा। पढ़ने वाली रीडिंग लाइट के साथ सामान रखने के लिए पहले से अधिक स्थान होगा। ट्रेन की स्पीड, अगला स्टेशन जैसी यात्री जानकारी देने के लिए बोगी के दोनो छोर पर डिस्प्ले बोर्ड होगा। ब्रेल लिपि में हर सीट पर उनका नंबर बताने वाले स्टीकर के साथ सेंसर तकनीक वाला शौचालय होगा। हाथ सुखाने के लिए ड्रायर और सूप गरम करने के लिए ब्वॉयलर भी होगा। इस बोगी की लागत 2.84 करोड़ रुपये है। ट्रेन में पहले की तरह एक्जक्यूटिव क्लास की बोगी भी होगी, जिसका किराया 1955 रुपये और एसी चेयरकार का किराया 1340 रुपये के आसपास होगा।