आज के समय में लोगों को जब भी वक्त मिलता हैं तो वो कहीं न कहीं बाहर घुमने जाते हैं। देखा जाये तो अगर बजट कम होता अं तो लोग अपने शहर मने ही छुट्टियां मना लेते हैं । बतादें कि अब आप अपनी छुट्टियां बहुत अच्छी तरीके से कम बजट में बिता सकते हैं।

वहीं जब भी आप सोशल मीडिया पर ब्लोगर्स के पेज पर एक से बढ़कर एक शानदार नक्काशी वाले होटलों की तस्वीर देखते हैं, तो यही मन करता है कि कहां होती है ये जगह, कितने पैसे खर्च करने पड़ते होंगे यहां जाने के लिए और क्या-क्या सुविधाएं होती होंगी यहां।
पिछले सप्ताह दुनियाभर की सबसे लग्जरी होटल के लिए ऑनलाइन वोटिंग हुई, जिसका रिजल्ट अगले दो महीने में आने के बाद एक भव्य समारोह में नंबर वन होटल को सम्मानित किया जाएगा। जानते हैं, ऐसे होटल्स के बारे में जो न सिर्फ अपनी सुविधाओं के लिए प्रसिद्ध हैं, बल्कि अमीरों की पहली पसंद भी।
ग्रैंड हयात कान्स होटल मार्टिनेज 7वीं मंजिल पर है। यहां से बैठकर आप कोट डी अजुर का व्यू ले सकते हैं। होटल को 290 वर्ग मीटर टैरिस, प्राइवेट बटलर, टर्किश बाथ, ऑन कॉल कार, आर्ट डिको से प्रेरित इंटीरियर और फाइव स्टार फूड आपके सुकून में और चार चांद लगा देते हैं। कहा जाता है कि इस रूम की खूबसूरती को देखते हुए सउदी शेख ने यहां पांच साल ठहरने की पेशकश की थी।
वहीं लंदन का यह प्रीमियर पैंटहाउस स्वीट मेफेयर लग्जरी का मजा देती है। इसका इंटीरियर फर्नीचर, आर्ट, लिमिटेड बुक्स और यूनिक एंटीक्स से बनाया गया है। यहां का कनॉट बटलर जो मिशलिन स्टार्ड शेफ है 24 घंटे आपके लिए खाना बनाएगा।
खबरों के मुताबिक रेड बुल के संस्थापक डेटरिच मेटेसिक ने इस आईलैंड को मालकॉम फॉर्ब्स से 2003 में खरीदा था। तब से उन्होंने इस आईलैंड को प्राइवेट रिट्रीट में तब्दील कर दिया है। रिसॉर्ट का क्राउन ज्लैल हिलटॉप एस्टेट है। यहां ए लिस्टेड सर्विसेज हैं, जैसे कि प्राइवेट कुक, शॉफर और नैनी।
450 वर्ग मीटर का डॉरचेस्टर कलेक्शन प्लाजा रॉयल स्वीट पैरिस का सबसे बड़ा होटल है। इसके एक सुइट में नाइन बैंग एंड ऑलफसेन के फ्लैट टीवी, जकूजी और एक स्टीम रूम लगे हुए हैं इसमें 10 मेहमान रह सकते हैं। यहां से एवेन्यू मौनटैंग और एफिल टॉवर के व्यू बेहद खूबसूरत दिखता है।
दरअसल यह होटल हाल ही में सबसे महंगे होटल रूम्स की सूची में शामिल हुआ है। इसके 1115 स्वायर मीटर के सुइट में 5 बेडरूम, 4 फायरप्लेस, 6 बाथरूम, 2 पाउडर रूम, 2 वेट बार्स, एक लाइब्रेरी लाउंज, 8 मीटर सीलिंग का लिविंग रूम है, जिसे बॉल रूम में भी तबदील किया जा सकता है। यहां 24 घंटों की सलून और सूट टेलरिंग की सर्विस भी मिलती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal