अफगानिस्तान में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक हाल ही में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई है। यह भूकंप स्थानीय समय सुबह के करीब 5बजकर 44मिनट पर आया था। अभी तक किसी भी तरह की जनहानी की खबर सामने नहीं आई है।

एनसीएस डेटा के अनुसार भूकंप का केंद्र करीब 124 किमी. की गहराई पर स्थित था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में अफगानिस्तान में रिक्टर पैमाने पर 4.5 तीव्रता का भूकंप आया था। तब भूकंप का केंद्र करीब 169 किमी. की गहराई पर था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal