अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को पूर्वी अफगानिस्तान में अमेरिका के तीन सैनिकों की मौत जबकि एक के घयाल होने की पुष्टि की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पेंटागन ने बयान जारी कर मृतकों की संख्या के बारे में खुलासा किया।
जारी बयान के मुताबिक, “इस घटना की जांच जारी है। उचित समय आने पर इस संबंध में अधिक जानकारी साझा की जाएगी।” स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, यह एक इनसाइडर हमला था जिसे एक अफगानिस्तानी सैनिक ने अंजाम दिया। प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्ला खोगयानी ने सिन्हुआ को बताया, “यह घटना आचिन जिले में हुई है और इस घटना में शामिल अफगानिस्तानी सेना के कमांडो की भी गोली लगने से मौत हो गई।”