अफगानिस्तान टीम का ऐलान, लखनऊ में खेलेगी वनडे और T20 सीरीज

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत में होने वाली वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान हो गया है। शुक्रवार को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने राशिद खान की अगुवाई में अफगानिस्तान की 16-16 सदस्यीय टीमों का ऐलान किया है। टी20 और वनडे टीम में ज्यादार चेहरे एक ही हैं। 

लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान के मेजबानी में यह सीरीज खेली जाएगी। बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में खेली गई टी-20 त्रिकोणीय सीरीज में अफगानिस्तान की जो टीम खेली थी उसमें से पांच खिलाड़यों को बाहर कर दिया गया है। दोनों प्रारूपों में लेग स्पिनर राशिद खान टीम की कमान संभालेंगे।

Afg vs WI: वनडे सीरीज 6 नवंबर से शुरू

अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज मैच 6 नवंबर को जबकि, दूसरा मैच 9 नवंबर और आखिरी वनडे मैच 11 नवंबर को लखनऊ में खेला जाएगा। इसके बाद तीन टी–20 मैचों की सीरीज 14 नवंबर से दोनों देशों के बीच शुरू होगी। सीरीज का दूसरा मैच 16 नवंबर और तीसरा मैच 17 नवंबर को खेला जाएगा।

दोनों टीमों के बीच एक मात्र टेस्ट 27 नवंबर को खेला जाएगा। ये मुकाबला भी लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होना है। इससे पहले ये सभी मुकाबले अफगानिस्तान टीम के भारत के घरेलू मैदान देहरादून में होने थे, लेकिन अब इन्हें यहां शिफ्ट किया गया है।

ऐसी है अफगानी टीम

वनडे टीम: राशिद खान (कप्तान), असगर अफगान, हजरतुल्लाह जाजाई, रहमत शाह, जावेद अहमदी, अफसर जाजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, नाजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, शरफुद्दीन अशरफ, इब्राहिम जादरान, यामिन अहमदजई, नवीन उल हक, इकराम अलीखिल, मुजीब उर रहमान।

टी-20 टीम: राशिद खान (कप्तान), असगर अफगान, हजरतुल्लाह जाजई, इब्राहिम जादरान, जावेद अहमदी, रहमतुल्लाह गुरबाज, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, शरफउद्दीन अशरफ, फरीद अहमद मलिक, यमिन अहमदजई, नवीन उल हक, सयैद अहमद शिरजाद, मुजीब उर रहमान।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com