अप्पल को हुआ सबसे बड़ा… घाटा टिम कुक के वेतन पर पड़ा असर

विश्व भर में आईफोन की गिरती बिक्री का असर टिम कुक के वेतन पर भी देखने को मिला है। 2019 में टिम कुक को कुल वेतनमान के तौर पर 83 करोड़ रुपये (1.16 करोड़ डॉलर) मिले हैं। वहीं 2018 में कुक को कुल वेतन के तौर पर 1,12,66,47, 700 (1.57 करोड़ डॉलर) मिले थे। इस हिसाब से कुक की सैलरी में एक साल के अंदर ही 29 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा है।

बेस सैलरी के तौर पर मिले 30 लाख डॉलर

टिम को 2019 में बेस सैलरी के तौर पर 30 लाख डॉलर मिले। इसके अलावा इसमें बोनस और अन्य भत्ते भी शामिल हैं। हालांकि 2019 में बोनस के तौर पर मिलने वाली रकम में ही 77 लाख डॉलर का नुकसान उठाना पड़ेगा। हालांकि एक साल के दौरान एपल की बिक्री में केवल 28 फीसदी का इजाफा देखने को मिला। अगर बिक्री टारगेट 100 फीसदी के पार होता तो फिर टिम को 2018 की तरह 1.20 करोड़ डॉलर का बोनस मिलता।

एपल ने दी है कुक को निजी विमान की सुविधा

सुरक्षा कारणों से टिम कुक को एपल की तरफ से निजी विमान मिला हुआ है, जो उनकी निजी और आधिकारिक यात्राओं को पूरा करता है। आईफोन की बिक्री में कमी से अब एपल अपनी आय बढ़ाने के लिए डिजिटल कंटेंट और सेवाओं को बेच रहा है। एपल ने एक्सचेंज कमीशन में फाइल की गई रिपोर्ट में कहा है कि 2019 में उसकी कुल बिक्री 26020 करोड़ डॉलर रही और परिचालन आय 6390 करोड़ डॉलर रही है। सुंदर पिचाई को मिलेगा 1718 करोड़ का पैकेजअल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई को सालाना 1718 करोड़ रुपये (24.2 करोड़ डॉलर) का पैकेज मिलेगा। पिचाई को हाल ही में गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट का सीईओ बनाया गया था। इसके साथ ही पिचाई की बेसिक सैलरी में 200 फीसदी का इजाफा किया गया है।

नया सैलरी पैकेज एक जनवरी 2020 से लागू होगा। पिचाई को अगले साल बेसिक सैलरी के तौर पर 20 लाख डॉलर (14.2 करोड़ रुपये) मिलेंगे। वहीं  24 करोड़ डॉलर (1704 करोड़ रुपये) स्टॉक ऑप्शन के तौर पर मिलेंगे।

24 करोड़ डॉलर में से 12 करोड़ डॉलर का स्टॉक अवॉर्ड तिमाही किश्तों में मिलेगा। 2018 में पिचाई की गूगल सीईओ के तौर पर 4.6 करोड़ रुपये बेसिक सैलरी मिली थी, अब इसमें 200 फीसदी का इजाफा हुआ है। 2018 में पिचाई को कुल 19 लाख डॉलर (135 करोड़ रुपये) के वेतन-भत्ते मिले थे।

इसमें 6.5 लाख डॉलर (4.6 करोड़ रुपये) बेसिक सैलरी थी। फॉक्स न्यूज के अनुसार, एक हफ्ते में सुंदर पिचाई अगर 40 घंटे काम करते है, तो ऐसे में उनकी हर घंटे की सैलरी 2,25,961 डॉलर यानी करीब 1.60 करोड़ रुपये बैठती है।सुंदर पिचाई से काफी आगे हैं टिम कुक और सत्या नडेला

हालांकि सुंदर पिचाई को जो वेतन-भत्ते मिले थे, वो एपल के सीईओ टिम कुक और माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक सत्या नडेला के मुकाबले काफी कम है। टिम कुक को 2018 में 957 करोड़ रुपये और सत्या नडेला को 306 करोड़ रुपये मिले थे। वहीं सबसे वेतन-भत्ते टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को 3591 करोड़ रुपये मिला था। तिलरे के ब्रेनडेन केनेडी को 1792 करोड़ रुपये, वॉल्ट डिजनी के बॉब टाइगर को 1022 करोड़ रुपये और पालो अल्टो नेटवर्क के निकेश अरोड़ा को 910 करोड़ रुपये रुपये मिले थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com