अपारशक्ति खुराना की फिल्म ‘बर्लिन’ ओटीटी पर देगी दस्तक

अभिनेता अपारशक्ति खुराना अपनी नई फिल्म ‘बर्लिन’ के साथ दर्शकों के बीच आने को तैयार हैं। हाल ही में रिलीज हुई श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ में उन्हें शानदार भूमिका निभाते हुए देखा गया है। अतुल सभरवाल द्वारा निर्देशित ‘बर्लिन’ में इश्वाक सिंह, राहुल बोस, अनुप्रिया गोयनका और कबीर बेदी भी नजर आएंगे। यह फिल्म जल्द ही जी5 पर रिलीज होगी। जी5 की टीम द्वार साझा की गई जानकारी के मुताबिक यह फिल्म दर्शकों को दिल्ली की 1990 की बर्फीली सर्दियों में ले जाती है, जहां जासूसी चल रही है।

फिल्म की कहानी तीन मुख्य किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक-दूसरे से अप्रत्याशित तरीके से टकराने वाले हैं। इश्वाक सिंह एक असामान्य लेकिन चुनौतीपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। वह एक मूक-बधिर युवक जिस पर विदेशी जासूस होने का आरोप है का किरदार निभाते हुए दिखेंगे। वहीं, अपारशक्ति खुराना, अपने पुराने किरदारों से बाहर निकलकर, एक सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ के रूप में दिखाई देंगे, जिसे खामोशी में छिपे रहस्यों को उजागर करने का काम सौंपा गया है।

फिल्म में अभिनेत्री अनुप्रिया गोयनका एक रहस्यमय एजेंट के किरदार को निभाते हुए दिखेंगी। अभिनेता राहुल बोस भी एक खुफिया अधिकारी के रूप में नजर आएंगे, जो न केवल बाहरी खतरों से बल्कि अपनी एजेंसी के भीतर की चीजों से भी लड़ेंगे।

एएनआई के मुताबिक, दर्शक इस फिल्म से क्या उम्मीद कर सकते हैं, इस पर जी5 के चीफ बिजनेस ऑफिसर मनीष कालरा ने कहा, ‘हम अपने प्लेटफॉर्म पर ‘बर्लिन’ को पेश करते हुए उत्साहित हैं, जो अलग-अलग तरह के दर्शकों को खुद से जोड़ेगी। ‘बर्लिन’, अपने शानदार कलाकारों, अपने प्लॉट और 1990 के दशक की दिल्ली की पृष्ठभूमि के साथ इस तरह की पहली कहानी के साथ, अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में आलोचनात्मक प्रशंसा प्राप्त कर चुकी है। हमें विश्वास है कि यह भारतीय स्ट्रीमिंग बाजार के लिए जासूसी शैली में एक नया पैमाना स्थापित करेगी।’

फिल्म निर्माता अतुल सभरवाल ने भी ‘बर्लिन’ के निर्देशन के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा, ‘हमने एक जासूसी थ्रिलर बनाई है जो दर्शकों को बांध कर रखेगी। अपारशक्ति और इश्वाक के बीच ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री शानदार है। मुझे विश्वास है कि दर्शक इसका आनंद लेंगे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘बर्लिन की स्क्रीनिंग पहले भी कई फिल्म समारोहों में हो चुकी है।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com