जैसे रोज डे, प्रपोज डे, किक डे, स्लेप डे और परफ्यूम डे. ऐसे में आज दुनियाभर में परफ्यूम डे मनाया जा रहा है. आप सभी को बता दें कि आज सभी कपल एक दूजे को परफ्यूम गिफ्ट करते नजर आएँगे. ऐसे में आज हम आपको ज्योतिष के अनुसार परफ्यूम का एक ऐसा उपयोग बताने जा रहे हैं जिसे करने के बाद आप अमीर बन सकते हैं. जी हाँ, हर व्यक्ति दुनिया में धन, एश्वर्य और यश चाहता है तो अगर आप भी यह चाहते हैं तो आज हम आपको बताने जा आरहे हैं कि आपको शरीर के किस अंग पर परफ्यूम लगाने से यह तीनो चीज़े मिल सकती है. जी हाँ, आइए जानते हैं.
1. कहते हैं इत्र को नाभि पर लगाने से व्यक्ति को यह तीनो चीज़े मिल जाती है. इस कारण से हर रोज घर निकलने से पहले अपने नाभि पर इत्र लगा लेने से कभी भी धन और एश्वर्य की कमी नहीं होती है और घर में खूब धन आता है.
2. कहा जाता है चंदन, गुलाब और मोगरे से बने इत्र को अपने नाभि पर लगाने से सबसे ज्यादा फायदा मिलता है.
3. आप सभी को बता दें कि चंदन और मोगरे का इत्र नाभि पर लगाने से अनिद्रा और गुस्से से छुटकारा मिल जाता है इस वजह से जो इंसान ज्यादा गुस्सा करता है उसे अपनी नाभि पर चंदन या मोगरे का इत्र लगाना चाहिए.
4. आप सभी को बता दें कि माईग्रेन या फिर सिर दर्द से परेशान लोगों के लिए भी यह बहुत असरदार उपाय है अगर वह अपनी नाभि पर चंदन या मोगरे का इत्र लगाते हैं तो उनके माइग्रेन और सिर दर्द की समस्या खत्म हो जाती है वह भी जड़ से.