टीवी की कई एक्ट्रेस हैं जो अपने हॉट अंदाज के लिए जानी जाती है. ऐसे में ‘कुबूल है’ और ‘अधूरी कहानी हमारी’, ‘इश्कबाज’ जैसी धारावाहिकों में नजर आ चुकीं टीवी की बहुत ही हॉट अभिनेत्री आम्रपाली गुप्ता को हाल ही में मुंबई के एक मंदिर में फैन की बदतमीजी का सामना करना पड़ा है. जी हाँ, अपनी नेगेटिव पॉपुलैरिटी की वजह से पहचानी जाने वाली आम्रपाली को हाल ही में एक फैन ने धक्का दे दिया और उसके कारण उन्हें चोट लग गई.

वहीं बताया जा रहा है कि मंदिर में आम्रपाली को देखने के बाद लोग उनके साथ तस्वीरें क्लिक करवाने लगे और उस दौरान आम्रपाली भी बड़े ही प्यार से सभी के साथ तस्वीरें खिंचवा रही थीं तभी बीच में एक बुजुर्ग महिला आई और उसने आम्रपाली को धक्का दे दिया. बताया जा रहा है कि उस महिला फैन ने आम्रपाली को असल जिंदगी में ‘तनवीर’ (जो कि उनका नेगेटिव किरदार है) समझ लिया था और इसी कारण महिला ने उसे धक्का दे दिया. महिला को आम्रपाली का नेगेटिव किरदार याद था और इसी कारण उसने गुस्से से आम्रपाली को जोर से धक्का दे दिया. वहीं आम्रपाली को धक्का देकर गिराने के बाद महिला चिल्लाती रही कि ‘तनवीर बुरी औरत है और वो दूसरों के साथ हमेशा गलत करती है.’
इससे यह पता चल गया कि महिला ने आम्रपाली को तनवीर समझा और इस वजह से महिला ने उन्हें धक्का दिया. इस मामले में हाल ही में बात कर आम्रपाली ने बताया,” मुझे समझ नहीं आया था कैसे रिएक्ट करूं. वह बुजुर्ग महिला थीं, इसलिए मैं कुछ नहीं कर सकी. मुझे चोट लगी लेकिन यह अजीब बात है कि वह मेरे काम को याद रखती हैं.”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal