लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पूरी तरह कमर कस कर सियासी रणभूमि में उतर चुकी है. इसी के मद्देनजर मंगलवार को बीजेपी ने देश में मेगा चुनावी अभियान का आगाज किया. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह गुजरात में अपने घर से बीजेपी का झंडा फहराकर ‘मेरा परिवार-भाजपा परिवार’ अभियान की शुरुआत की.
‘मेरा परिवार-भाजपा परिवार’ इस अभियान के तहत अपने घर पर भाजपा का झंडा और स्टीकर लगाकर, 2019 में फिर से भाजपा सरकार बनाने और मोदी के साथ मजबूती से खड़े होने का संकल्प दोहराएंगे. बीजेपी इस अभियान के जरिए अपने नाम और चुनाव निशान को घर-घर तक पहुंचाने की रणनीति बनाई है. बीजेपी इस अभियान के जरिए पांच करोड़ से ज्यादा परिवारों को अपने साथ जोड़ने का टारगेट रखा है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal