कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पार्टी के सांसद उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। हाल के दिनों में, अटलांटिक कनाडा के पूरे लिबरल पार्टी के सांसदों नेट्रूडो से तुरंत इस्तीफा देने का आह्वान किया। वहीं, सांसदों ने कहा है कि आम सहमति बन गई है कि उन्हें छोड़ देना चाहिए।
इस्तीफे की मांग तेज
लिबरल नेताओं ने कहा कि ट्रूडो को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के जैसे नहीं करना चाहिए और समय पर इस्तीफा देना चाहिए ताकि नए प्रत्याशी को आगामी चुनावों के लिए पर्याप्त समय मिल सके। उनका कहना है कि ट्रूडो पद से हटने में पार्टी का समय बर्बाद कर रहे हैं। इसका नतीजा कमला हैरिस की तरह बाद में आने वाले प्रत्याशी को उठाना पड़ सकता है।
लेबर पार्टी को नई ऊर्जा और एक नए नेता की आवश्यकता
टोरंटो के सांसद रॉब ओलिफेंट ने ट्रूडो को एक पत्र में ‘नेतृत्व छोड़ने का आग्रह किया। इस पत्र में 20 से ज्यादा सांसदों ने ट्रूडोसे पद छोड़ने का आग्रह किया है। वहीं, 2015 से 2021 तक ट्रूडोके मंत्रिमंडल में काम करने वालीं सोसद कैथरीन मैककेना ने कहा है कि लेबर पार्टी को नई ऊर्जा और एक नए नेता की आवश्यकता है। उन्होंने पीएम ट्रूडोको पद से हटाने के लिए देशभर में अभियान छेड़ने को जरूरत बताते हुए कहा कि हर लिबरल सांसद को पीएम से इस्तीफा देने का आह्वान करना चाहिए।
57 फीसदी कनाडाई चाहते हैं कि ट्रूडो पद छोड़ें
24 जून 2024 को टोरंटो उपचुनाव में लिबरल्स की करारी हार हुई, जो 1993 से उनकी पार्टी का गढ़ था। इसके बाद ट्रूडोके इस्तीफे की मोंग तेज हो गई। अगला के लिए एक चुनौती है क्योंकि ट्रूडोके नेतृत्व में पार्टी को कई उपचुनाव हार चुकी है। एबैकस डेटा के सर्वे के मुताबिक 57 फीसदी कनाडाई चाहते हैं कि ट्रूडोइस्तीफा दे दें। सर्वे बताते हैं कि ट्रूडोके नेतृत्व में लेबर पार्टी की लोकप्रियता कम हुई है। चार साल पहले पार्टी की लोकप्रियता 45% थी, जो अब 28% पर आ गई है। ट्रूडोके कार्यकाल में यह 17 फीसदी तक कम आ गई है।
विपक्ष ने कहा- ट्रूडोके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे
ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के एक सप्ताह बाद 27 जनवरी को कनाडा संसद की बैठक शुरू होगी। ट्रूडोके इस्तीफे पर लेबर पार्टी में विवाद के बीच विपक्षी कंजर्वेटिव नेता पियरे पोलीने ने भी हमले तेज कर दिए हैं। उनका कहना है कि संसद में फिर से अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे, जिससे ट्रूडोकी अल्पमत सरकार गिराई जा सके। पोलीने ने कनाडा के गवर्नर जनरल को एक पत्र लिखकर कहा है कि ट्रूडोसत्ता में बने रहने के लिए बेताब हैं उन्हें इस्तीफा देना चाहिए।
उधर, जीएसटी में राहत देकर लोगों को लुभाने की कोशिश
महंगाई की मार झेल रहे कनाडाई वोटर्स को लुभाने के लिए ट्रूडो ने दो महीनों के जीएसटी वेकेशन को ऐलान किया है। सरकार ने आवश्यक वस्तुओं पर दो महीने तक जीएसटी माफी का ऐलान किया है। जीएसटी छूट का मतलब है कि लिस्ट में शामिल चीजें और सेवाएं दो महीने की अवधि के लिए 5 फीसदी संघीय बिक्री कर से मुक्त होंगी। इसमें ताजा उपज, डेयरी, डिब्बाबंद सामान, अनाज, डायपर, बेबी फूड, पेय पदार्थ, क्रिसमस ट्री और सजावट की चीजें शामिल हैं। इस फैसले से लोगों को 13 हजार करोड़ रुपए की राहत मिलने की संभावना है।